गुर्जा बरेंड गांव की रहने वाली नव विवाहित महिला की उपचार के दौरान ग्वालियर में आज रविवार को मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव को मुरैना लेकर पहुंचे औरं हंगामा करने लगे, इसके बाद कोतवाली में सीएसपी दीपावली चन्दोरिया के द्वारा परिजनों को काफी देर समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।