लोस चुनावों के मध्यनजर सभी बंदूक धारकों को जिनके पास बंदूक है उन्हें अपनी बंदूकें थाना में जमा करवाना अनिवार्य होता है। इसी को लेकर थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश धीमान ने क्षेत्र के सभी बंदूक धारकों से अपील की है कि वह अपनी अपनी बंदूकों को थाना में पंहुचकर जमा करवायें । उन्होंने कहा कि अभी तक बंदूक धारक बंदूकों को जमा नहीं करवा रहे है,अभी 30% ही हुई है जमा!