चौबिया क्षेत्र के परौली रमायन गांव में मंगलवार रात्रि थोड़ी-थोड़ी देर में आधा दर्जन ड्रोन जैसे कैमरे उड़ते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। यह ड्रोन कैमरे क्षेत्र के गांव परौली रामायन, सीपुरी, नगला हरी, दामोदरपुरा के ऊपर आसपास ग्रामीणों ने उड़ते हुए देखे जो की रात्रि 10 बजे से लेकर दो बजे तक उड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। यह दामोदरपुर गांव की तरफ से आए थे।