मंडी जिले के सराज के बालीचौकी-गाडागुसैनी क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से बुनियादी सुविधाएं बाधित हैं। इस संबंध में पूर्व प्रधान राजू ठाकुर ने सोमवार को उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के उपरांत राजू ठाकुर ने सोमवार दोपहर 1 बजे पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 2 सितंबर से क्षेत्र की दो दर्जन पंचायतें पूरी तरह या आंशिक रूप से प्रभावित हैं।