सिडकुल क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर फैक्ट्री प्रबंधन उसे अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जौहरी लाल पुत्र रामभरोसे लाल निवासी गुलड़िया, थाना मिलक रामपुर यूपी के रूप में हुई है।