बिजली मोटर के स्टार्टर में करंट आने से अधेड़ की मौत हो गई ।देल्हूपुर गांव में ओम प्रकाश पटेल 48 वर्ष पुत्र होरी लाल पटेल अपने खेत में बने मशीन घर के अंदर मोटर लगा रखी है। मोटर चालू करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे बजे जब उनकी पत्नी आशा पटेल भोजन लेकर गयी तो देखा कि वे गिरे पड़े हुए हैं। शोर मचाने परलोग पहुंचे।