ग्रामीण किसान मजदूर समिति की सोमवार को दोपहर 2:00 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा सिंहसभा में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में डिग्गियों के अनुदान का भुगतान जल्द से जल्द किये जाने की मांग की है। मूंग, धान, बाजरा, मूंगफली, नरमा, मक्का, आदि फसलों की खरीद, एमएसपी पर करने की व्यवस्था की जाये।