RD कॉलेज में CM के कार्यक्रम में आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ा। 14 अगस्त केकार्यक्रम में 12 बजे ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। यहां बैठने कुर्सियां बड़ी संख्या में रखी थी लेकिन कूलर की व्यवस्था कम रही। शाम को साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पहुंचे। इस दौरान लोग उमस से परेशान होते रहे है। मुख्य कार्यक्रम स्थल में लगाए गए डोम में पीछे की ओर कीचड़ रहा।