विगत मंगलवार की रात हटा नगर में सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर दो पक्षो में हुए विबाद और प्रदर्शन के मामले में हटा पँहुचे एडिशनल sp सुजीत सिंह भदौरिया ने आज शुक्रवार सुबह 11,30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि हटा में तनाव की स्थिति मामले में हटा थाना पुलिस ने 2 FIR दर्ज की है, मुख्य आरोपी को जेल भेजा गया है, शहर के cctv कैमरों से उपद्रवियों की पहचान की गई