सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा ने मंगलवार को शाम 5 बजे बताया कि पिछले कई सालों से हाईवे पर ट्रक कटिंग कर सामान चुराने वाली गेम का बांदा फोड़ कर दिया है।14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अभी फरार है जिनके पास 61 लाख 64 हजार का माल बरामद किया। SP अमित तोलानी ने मामले में बताया शाजापुर देवास और सारंगपुर क्षेत्र के आरोपी मिलकर घटना को अंजाम देते थे।