केतरु नवादा गांव में शौच करने जा रहे 65 वर्षीय किशुन यादव को तेज रफ्तार बाइक टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे किशुन यादव और बाइक सवार राहुल कुमार घायल हो गए। परिजन द्वारा आनन- फानन में मंगलवार की रात 8:00 बजे किशुन यादव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल कुमार का इलाज गिद्धौऱ में ही कराया जा रहा है।