दुर्ग पुलिस की ऑपरेशन विश्वास अभियान को मिली सफलता।चोरो के खिलाफ थाना उतई पुलिस की सख्त कार्यवाही। आरोपियो द्वारा किराना दुकान से किया गया था सामान एवं नगद रकम की चोरी। आरोपियो के कब्जे से चोरी किए हुए सामान एवं नगद रकम तथा को किया गया जप्त । चोरो के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की लगातार जारी रहेगी कार्यवाही।