फतुहा थाना क्षेत्र के कुंडली गांव के पास बाढ़ के पानी में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कुंडली गांव निवासी मंटू रविदास के रूप में हुई है। युवक दनियावां बाजार से अपने गांव कुंडली जा रहा था। इसी क्रम में वह गहरी पानी में चला गया और डूब गया है। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने काफी खोजबीन कर बुधवार की रात 9:00 बजे शव को पानी बाहर निकाल लिया है।