शनिवार शाम हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनी को सील कर दिया है। 14 बीघा क्षेत्र में यह दोनों कालोनियां बिना किसी स्वीकृत नक्शे के विकसित की जा रही थी। इसके बाद प्राधिकरण की टीम में मौके पर पहुंचकर दोनों कॉलोनी पर जेसीबी चलाई और इन्हें सील कर दिया।