अटरू क्षेत्र के बडोरा में शिवरात्रि चतुर्दशी पर माली समाज द्वारा 66वां भण्डारा आयोजित किया गया। अध्यक्ष शंकरलाल ने बताया कि जिसमें देवविमान के साथ शोभायात्रा निकाली जिसमे सैंकड़ो भक्त श्रद्धालुओं, मात्रशक्तियो ने शिरकत की।यह शोभायात्रा महादेव जी के मंदिर से होती हुई मंदिर वैष्णव समाज मंदिर गौड समाज मंदिर बस स्टैंड होते हुए मन्दिर पहुँचे।