भोजपुरी अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव ने वामन द्वादशी के अवसर पर बक्सरवासियों से विशेष अपील की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि आगामी 4 सितंबर को बक्सर किला मैदान से भगवान वामन के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।