कोतवाली इलाके में समाजसेवी व्यक्ति की सजगता के कारण कई लोग एटीएम ठगो की ठगी का शिकार होने से बच गए। करनपुरा निवासी भाजपा नेता के भाई पारस दुबे मंगलार को बलराम सिंह चौराहे पर आईडीबीआई बैंक एटीएम पर सुबह 7: 34 मिनट पर जब कैश निकालने पहुंचे और अपना एटीएम कार्ड मशीन में स्वैप करने के रुपए निकाले जो कि फंस गए। देखा तो टेप लगा था, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।