जरीफनगर थाना क्षेत्र गाँव भोयस में अज्ञात चोरों नें पंचायत घर को निशाना बनाया है। डीबीआर सीपीयू, मॉनिटर 02 वैटरी, इन्वर्टर, कीबोर्ड और माउस तथा अन्य जरुरी सामान सहित सभी सामान अज्ञात चोर चुरा लें गये है। पंचायत घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों नें चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पंचायत सहायक निशा नें बताया नें ग्राम प्रधान वीर कि मदद से पुलिस को तहरीर दी है।