नारनौल के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने आज शुक्रवार 2:00 बजे नारनौल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार सरल और न्यायपूर्ण जीएसटी की मांग करती रही है। जब 2016 में जीएसटी लागू किया गया था, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताते हुए चेताया था कि 18 प्रतिशत से अधिक की दर आमजन पर बोझ बढ़ाएगी।