नगर कोतवाली पुलिस ने हरकीपौड़ी पर श्रद्धालुओं को बहला फुसलाकर पैसे ऐंठने वाले दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार किए हैं। दोनों यहां आने वाले भक्तों को पहले डराते धमकाते थे और फिर समाधान के नाम पर दोनों से पैसे लूटते थे। पकड़े गए आरोपियों में से राजेंद्र पुरी और अनुज गिरी उत्तर प्रदेश के निवासी है। BNS की धारा 172 के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।