घोड़ासहन में दोहरे हत्याकांड एवं 25-25 हजार इनामी फिरार 02 अभियुक्त को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया। पिछले 4 साल से फरार चल रहे थे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपी को अमृतसर से किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपी थाना क्षेत्र के ललुआ टोला निमुइआ गांव के कामेश्वर राय एवं राजेश्वर राय है।