बहादराबाद में गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां अहमदपुर ग्रंट और रोहालकी किशनपुर के बीच गुलदार का शव मिला है। मौके पर पहुंचे वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शिकार की भी आशंका जताई जा रही है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी थी। वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।