कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंघार के हिंदू विरोधी बाले बयान को लेकर पूर्व गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने पलटबार किया है। शनिवार दोपहर 03 बजे बयान को लेकर उन्होंने कहा कि सवाल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का नही है, सवाल कांग्रेस की मानसिकता का है। कांग्रेस में पद उन्ही को मिलता है जो सनातन का या हिंदू का विरोध करें। कभी राहुल गांधी तो कभी मणिशंकर बयान देते।