भोपाल के कोलार क्षेत्र के ग्राम बंजारी में एक्स्टॉल कॉलेज के संचालक ज्ञानेंद्र भटनागर के घर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। गेट और बाउंड्रीवॉल तोड़ दी गई। भटनागर का आरोप है कि कार्रवाई अवैध रूप से की गई और गुंडों के इशारे पर कब्जे की नीयत से संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होने बताया कि निर्माण 20 साल पुराना था और एक एकड़ जमीन उनकी खुद की है|