मंगलवार शाम 7 बजे रायपुर से वापस जगदलपुर लौट रहे चित्रकोट विधायक विनायक गोयल की काफिले में चल रही तीन कारें आपस मे टकरा गई ।फरसगांव में पाटला ढाबा के समीप ये दुर्घटना हुई । मिली जानकारी अनुसार तेज बारिश के कारण सड़क हुए जलजमाव की वजह से तेज रफ्तार में तीनों कारों के बीच टक्कर हुई ।