न्यू टीचर्स कॉलोनी में अराजकतत्वों द्वारा फायरिंग और पत्थरबाजी के फैलाई गई दहशत का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने गुरुवार दोपहर 12 बजे मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना से सम्बंधित एक वीडियो मिला है, जिसका संज्ञान लेते हुए फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लोगों को चिन्हित किया जा रहा। एक को अब तक गिरफ्तार किया।