अमौर प्रखंड के पोठिया गंगेली पंचायत पोठिया लक्ष्मी मंदिर के पास जन सुराज परिवार की ओर सेबिहार बदलाव को लेकर एक विशाल जनसभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य मो शाहबुज्जा भारतीय उर्फ लड्डू ने कहा कि कहा कि अपने बच्चों का भविष्य के लिए इस बार बिहार में बदलाव लाना चाहते हैं तो जन सुराज पार्टी का चुनाव निशान स्कूल का बस्ता छाप पर वोट दे।