गांव फतेहपुर में लंबे समय से फिरनी और रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए आज शनिवार 2:00 बजे जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की। एडीसी के आदेश पर यह कार्यवाही नायब तहसीलदार एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट दलबीर दुगल की अगुवाई में संपन्न हुई। जानकारी के अनुसार करीब 40 लोगों ने गांव की मुख्य फिरनी और रास्तों पर पक्के मकान और टीनशेट डालकर कब्जा कर रखा था।