इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दोहर में दहेज प्रताड़ना एवं रक्षाबंधन के दिन मायके नहीं जाने से दुखी होकर नव विवाहित ममता जाटव पत्नी सुरेन्द्र जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी ने 9 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी पुलिस ने मर्ग कायम मामला विवेचना में लिया था एसडीओपी अजय चानना ने पति ससुर सास देवर मौसा पर मामला दर्ज किया गया था पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गयि