पटना जिले के गौरीचक पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात करीब 10:00 बजे लखना बाजार से एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांडों के करीब 9 लीटर विदेशी मंहगी शराब बरामद की है। शराब धंधेबाज की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के लखना बाजार निवासी नंदा पासवान पिता स्व मुंशी पासवान के रूप में हुई है।