सदरपुर थाना क्षेत्र के देबियापुर गांव में बीते मंगलवार को सुबह पेड़ से लटके मिले कम्हरिया नानकारी गांव निवासी रंजीत के शव का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।