चैलाहा से गुरुवार रात में तीन भैस की हुई चोरी,पीड़ित पशुपालकों ने शनिवार दो बजे पुलिस से की शिकायत। बिट्टू कुमार व राजकिशोर पंडित ने बताया कि उनकी व मुस्ताक मिया की भैस दरवाजे पर बंधी थी। अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर पिकअप से ले जाया गया है। पीड़ित चोरों का CCTV फुटेज के साथ पुलिस को आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मैं अधिकारियों को जांच का निर्देश दे दिया।