मंडी जिले में नशा तस्करी और भांग की खेती पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर 2 बजे पुलिस लाइन में जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति की बैठक हुई।उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि मंडी को नशा मुक्त बनाना सभी की जिम्मेदारी है। अफीम और भांग की अवैध खेती की सूचना तत्काल पुलिस या संबंधित विभाग को देनी होगी।