मंगलवार रात कनखल के राजघाट पर गणेश विसर्जन के दौरान गंगा की तेज लहरों में बहे संदेश नगर निवासी युवक का शव मिस्सरपुर में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास गंगा में बरामद हुआ है। मृतक निखिल गुप्ता की तलाश में SDRF और जल पुलिस ने काफी मशक्कत की। मृतक का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, कनखल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।