शहर के जगतपुर माेहल्ला में पति पत्नी के बीच घरेलू बात काे लेकर विवाद काे गया। जिसके बाद शनिवार की शाम करीब 5 बजे पति ने दूध में मिलाकर जहर खाकर अपने जान देने की काेशिश की। जानकारी के अनुसार जगतपुर माेहल्ला निवासी सूरज कुमार दास का विवाद उसके पत्नी अंजली कुमारी के साथ हाे गया। जिसके बाद सूरज ने अाक्राेश में अाकर दूध में जहर मिलाकर पी लिया।