राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन रामगढ़ एवं डॉ० तुलिका रानी जिला नोडल पदाधिकारी NPPCF के संयुक्त नेतृत्व में मध्य विद्यालय कैंट नईसराय में एक दिवसीय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के पानी के सैंपल में भी फ्लोराईड की जाँच किया गया,कुल मिलाकर 89 बच्चे की जाँच जिला काउंसलेट इत्यादि