नेशनल अकाली दल के बैनर तले भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवसर था यहां पर दोहरे सेलिब्रेशन का। पहला तो था ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिसका जश्न धूम धाम से सभी ने मिलकर मनाया। दूसरा सेलिब्रेशन था दिल्ली के रहने वाले सरदार परमजीत सिंह पम्मा को एंग्री मैन का खिताब मिले, दस साल होने का। सभी को एक साथ लाकर आंतकवाद के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई।