शनिवार एक बजे मिली जानकारी के अनुसार नंदानगर विकासखंड के लुंतरा गांव के भौंधार तोक में चट्टान से गिरकर गंभीर घायल हुई महिला को ग्रामीणों ने दो किमी पालकी में पैदल चलकर चिकित्सालय पहुंचाया। महिला का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। लुंतरा गांव की भौंधार तोक निवासी देवेश्वरी देवी घास लेने जंगल में गई थी इस दौरान पत्थर गिरने से महिला खाई में गिरी।