द्रंग विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी व कजौटधार पंचायत के उप प्रधान जय सिंह राणा ने नागरिक अस्पताल पधर को अपनी और से दो टेबल और दो अलमीरा भेंट किए। वही उन्होंने इससे पहले अस्पताल में एक व्हील चेयर और एक स्ट्रेचर भी भेंट किया है ताकि मरीजो को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वही जय सिंह राणा ने कहा कि अगर अस्पताल में किसी तरह के सामान की जरूरत होगी।