रामगढ़ कबाड़ दुकान में रेलवे पुलिस आरपीएफ टीम ने चोरी की गई तांबे का तार रेलवे की संपत्ति को बरामद किया, बता दें कि आलम अंसारी गोलपार थाना रामगढ़, जिला रामगढ़ की कबाड़ की दुकान गोदाम में रेलवे की संपत्ति छुपाए जाने की सूचना मिलने पर, स्थानीय पुलिस रामगढ़ को सूचित करते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा गया। छापामारी दल को देखकर मालिक आलम अंसारी भाग गया।