नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने शनिवार शाम 4 बजे बताया कि नगर निगम की बैठक में आपदा प्रबंधन पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वप्रथम वार्ड नंबर 8 पैलेस कॉलोनी में आपदा से मृत तीन लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।उन्होंने कहा कि हिमाचल लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि राहत कार्य प्रगति पर हैं।