बड़ोंनकला में हुए बहुचर्चित भगवान सिंह पाल हत्याकांड के 05 आरोपियों को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश उत्सव चतुर्वेदी की न्यायालय ने आजीवन कारावास सजा सुनाई है। वहीं पांचों आरोपियों पर 1700-1700 जुर्माना लगाया हैं।शनिवार शाम 05 बजे अपर लोक अभियोजक अधिकारी राजेश पस्तोर ने बताया दिनांक 14 मई 2019 को भगवान सिंह अपने लड़के राजू एवं भतीजे रामनिवास के साथ जा रहा था।