जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। सबसे विकट स्थिति मालियो की बाड़ी में देखने को मिली, जहां खेत और बस्तियां एक टापू में तब्दील हो गईं और बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए पानी के बीच फस गए। जिनको प्रशासन ने रात भर रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित निकाला।