गांजरी क्षेत्र में घाघरा नदी के उफनाने से नदी के किनारे स्थित गांवों में बाढ़ के बाद नदी का पानी कम होने पर ब्लाक रामपुर मथुरा के बाढ़ प्रभावित गांव खुन्नापुरवा, मर्रा पुरवा, मनयारा, मिश्रन पुरवा सहित बांध पर रह रहे परिवारों के बच्चों को पढ़ाई की सामग्री का वितरण किया गया। सपा के छात्र सभा की विधानसभा अध्यक्ष सोनू सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष अधिकाशं यादव रहे।