बटियागढ ब्लॉक के केरबना चौकी अंतर्गत सौरई हरदू टोला गांव के तालाब में डूबने से चरवाहे की मौत का मामला सामने आया है, पानी मे डूबने से चेतु यादव उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई ,म्रतक का भाई तालाब के पास पँहुचा तो भाई को डूबते देखा और आसपास के लोगो की मदद से शव निकाला गया और शव निकालकर बटियागढ स्वास्थ्य केंद्र भेजा घटना की सूचना बटियागढ थानां केरबना चोकी पुलिस को दी