थाना खेकडा पुलिस ने बसी व ढिकौली के जंगलों में नलकूपों से चोरी करने की घटना का मंगलवार शाम करीब 4 बजे सफल अनावरण किया। बताया कि रटौल निवासी 2 आरोपी सारिक पुत्र महबूब व नासिर पुत्र जमील को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से ट्यूबवेलों से चोरी किया हुआ 1 स्टार्टर, 700 ग्राम तांबे का तार, 1 प्लास,1 पेचकस, 2 कटर बरामद हुए तथा ढिकौली के जंगल में नलकूपों से चोरी किए