11 सितंबर गुरुवार समय 12 बजे_सिंगल टोला रेलवे फाटक पर बड़े हादसे की खबर है।बताया जाता है कि गेहूँ से भरा ट्रक एमपी 17 एनएच 2822 रेलवे क्रासिंग क्रॉस करके उमरिया की ओर आ रहा था,तभी अचानक रेल पथ पर मेंटेनेंस के अभाव में उसका अगला पहिया अलग हो गया और ट्रक बीच ट्रैक पर ही ब्रेकडाउन हो गया।ट्रक के फँसते ही रेल पथ पूरी तरह जाम हो गया और सड़क यातायात भी प्रभावित ,