अंबाह में पूर्व सैनिक राजबहादुर सिंह तोमर (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार रात खाना खाने के बाद वे बैठक में सोने गए और सुबह मृत पाए गए। परिजनों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है, जबकि रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।