मंडी धर्मपुर एनएच निर्माण कार्य के अभाव में कई परिवारों के घर खतरे की जद में आ गए हैं। समाजसेवी अनुपमा सिंह ने शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे गोपाल सिंह सेन के घर का दौरा किया। उन्होंने पाया कि घर के सामने की जमीन में गंभीर दरारें पड़ गई हैं।NHAI और गावर कंपनी ने सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की। उन्होंने सड़क के किनारे डंगे नहीं लगाए।