तुरकौलिया पुलिस कवलपुर सीएसपी लूट के प्रयास करने के मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बिजधरी थाना क्षेत्र सुंदरापुर मलाही टोला का दिनेश सहनी है। बता दे कि पिछले दिनों आरोपियो के द्वारा सीएसपी लूट का प्रयास किया गया था,असफल होने पर संचालक को गोली मार घायल किया।